हरिद्वारः रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर में रह रही दक्षिण अफ्रीका की महिला ने शराबी युवकों द्वारा परेशान करने की शिकायत की है. उसने थाने में तहरीर दी कि आसपास के क्षेत्र में रह रहे शराबी युवकों के हुड़दंग से वह काफी परेशान हो गई है. आए दिन अराजक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है. महिला की तहरीर के बाद पुलिस कुछ युवकों को थाने लेकर आई, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के थाने से छोड़े जाने पर महिला ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
शराबी युवकों के हुड़दंग से विदेशी महिला परेशान, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप - हरिद्वार न्यूज
दक्षिण अफ्रीका की एक महिला ने शराबी युवकों द्वारा परेशान करने की शिकायत थाने में की.
विदेशी महिला का आरोप है कि युवकों द्वारा गाली गलौज की गई और उसके दरवाजे को भी जोर जोर से हिला कर शोर मचाया गया, जिससे वह घबरा गई. इसके बाद उसके द्वारा रानीपुर थाने में तहरीर दी गई, मगर पुलिस ने युवकों को थाने लाकर बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि युवकों ने पुलिस से लेनदेन कर मामला निपटा लिया और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.
ऐसे में भविष्य में यदि उनके साथ कुछ होता है तो कौन जिम्मेदार होगा. स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने पर विदेशी महिला ने फैक्स द्वारा एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूड़ी को मामले से अवगत कराया है.