धर्मनगरी में गणपति के भक्ति में रंगे विदेशी श्रद्धालु, अध्यात्म को कर रहे हैं आत्मसात - Haridwar News,
धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे कई देशों के पर्यटक गणपति की पूजा अर्चना कर रहे हैं और यह एक अनोखा नजारा है कि विदेशी भी अब भारतीय संस्कृति के रंग में रंग गए हैं. पायलट बाबा के सहयोगी प्रदीपानंद गिरि का कहना है कि कई देशों के विदेशी सैलानी यहां आए हुए हैं और भारतीय संस्कृति को यहां पर आकर सभी विदेशी सैलानी आत्मसात करते हैं.
हरिद्वार:पूरे देश भर में इस वक्त गणपति महोत्सव की धूम है. हर कोई गणपति की भक्ति में लगा हुआ है. ऐसे में देसी ही नहीं बड़ी संख्या में विदेशी भी गणपति की आराधना कर रहे हैं. हरिद्वार में पायलट बाबा के आश्रम में गणपति आराधना की अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर कई देशों से आए विदेशी पर्यटको द्वारा गणपति की स्थापना की गई है और रोजाना पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान वे भक्ति के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. इन विदेशी पर्यटकों को देखकर गणपति पूजा में पहुंच रहे श्रद्धालु भी इनकी भक्ति को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं