रुड़की:आगामी त्योहारी सीजन को लेकर रुड़की और आसपास के देहात क्षेत्रों में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा मिठाई की दुकानों पर अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कस्बा मंगलौर के लंढौरा रोड पर एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की गई. इस दौरान दुकान में भारी मात्रा में अनिमियतता पाई गई. जिसमें कुछ मिठाइयों को टीम द्वारा नष्ट कराया गया है. इसी के साथ टीम द्वारा कई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल भरे गए हैं.
बता दें कि रुड़की और आसपास क्षेत्र में दीपावली के त्योहार को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग, नगर पालिका और नापतोल विभाग के कर्मचारियों ने लंढौरा रोड के अलावा मंगलौर के मुख्य मार्ग पर स्थित कई मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने मौके पर रखे खराब माल को भी जब्त किया है. इसके अलावा टीम द्वारा कई दुकानों पर सैंपलिंग भी की गई है.
ये भी पढ़ेंःचमोली पहुंचे राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा