लक्सर: त्यौहारों के मद्देनजर मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. लक्सर उप जिलाधिकारी और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर मिलावट रोकने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की. तीन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. दो दुकानों में गंदगी के बीच मिठाई बनती पाई गई.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा लक्सर में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा: लक्सर के नामचीन मिष्ठान भंडार के यहां भारी मात्रा में अनियमितताएं पाई गईं. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने मिठाई की दुकान के मालिक से नाराजगी जताई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ को तत्काल मिठाई की दुकान के मालिक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. इसके बाद दुकान की मिठाइयों के सैंपल भर लिए गए. इसके साथ ही मिठाई की दुकान को नोटिस जारी कर दिया गया.
तीन दुकानों से सैंपल लिए गए तीन दुकानों से लिए गए सैंपल: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि आज हमारी संयुक्त टीम ने लक्सर में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. तीन दुकानों के निरीक्षण किए गए हैं. सभी के सैंपल लिये गए हैं. दो दुकानों में भारी मात्रा में गंदगी पाई गई है. सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. सफाई को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. समय सीमा के अंदर अगर दिए गए आदेशों का पालन नहीं किया जाता तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बड़ी मिठाई की दुकान में गंदगी मिली एसडीएम ने लोगों से की अपील: लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि त्यौहारी सीजन में मिठाई की खपत बढ़ जाती है. इस समय मिलावट का खतरा बना रहता है. मिलावट रोकने को लेकर हमारे द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है. जिन तीन दुकानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि कोई भी खाद्य सामग्री खासकर मिठाइयां ठीक से देखकर ही खरीदें. जहां गंदगी दिखाई दे, वहां से सामान नहीं खरीदें.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा 4 क्विंटल मिलावटी पनीर, देहरादून के लोगों की सेहत खराब करने की थी तैयारी