हरिद्वार: चारधाम यात्रा से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों के माफिया सक्रिय हो जाते हैं. इसको देखते हुए अब की बार पहले से ही खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड पर बना हुआ है. चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को मिलावटखोरों से बचाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है.
हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मिलावट के शक में 6 क्विंटल पनीर बरामद - हरिद्वार लेटेस्ट समाचार
हरिद्वार में चारधाम यात्रा के समय श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ होती है. ऐसे में दूध और दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति कम पड़ जाती है. मिलावटखोर इस मौके पर फायदा उठाते हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक कार से 6 क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद किया है.
छह कुंतल पनीर बरामद: आज खाद्य सुरक्षा विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. दिल्ली नंबर की एक कार में 6 कुंतल के करीब संदिग्ध पनीर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि विभाग की टीम लगातार चारधाम यात्रा को देखते हुए छापेमारी कर रही है. आज हमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली नंबर की एक कार में 6 कुंतल के करीब संदिग्ध पनीर हमारे हाथ लगा है. पनीर का सैंपल ले लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ ही यह पनीर कहां पहुंचाया जा रहा था और किसके द्वारा इसे भेजा गया था, इसकी भी पूरी तरह से जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Adulteration on Holi: खाद्य विभाग के छापे में मिला एक्सपायरी पाम ऑयल, यूपी से लाया गया घटिया मावा किया नष्ट
मिलावटी खाद्य पदार्थों का रैकेट: आपको बता दें कि यात्रा सीजन को लेकर उत्तराखंड में मिलावटी खाद्य पदार्थों की खेप पहुंचने की लगातार सूचना मिल रही थी. इसको देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड पर लगातार बना हुआ है. आपको बता दें कि चारधाम यात्रा सीजन के दौरान हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में मिलावटखोरों को अपनी मौका मिल जाता है. जिस क्वांटिटी में दूध, दही और पनीर हरिद्वार में चाहिए होता है, उसकी डिमांड पूरी नहीं हो पाती है. ऐसे में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं.