उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली पर खाद्य विभाग अलर्ट, मिठाई की दुकानों में सैंपलिंग

खाद्य विभाग ने हल्द्वानी और लक्सर में मिठाई के दुकानों में छापेमारी करते हुए मिठाइयों के सैंपल एकत्र किए हैं.

food-department
दिवाली पर खाद्य विभाग अलर्ट

By

Published : Nov 11, 2020, 8:20 PM IST

हल्द्वानी/लक्सर: दिवाली का पर्व नजदीक है, ऐसे में मिलावट खोरी भी होने लगी है. इसके तहत खाद्य विभाग की एक बार फिर सक्रिय हो गई है. शहर से लेकर गांवों तक खाद्य विभाग की टीम दुकानों पर छापेमारी कर सैंपलिंग कर रही है.

हल्द्वानी में दिवाली के मद्दनेजर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बाजारों में मिठाइयों की दुकान और शॉपिंग मॉल में छापेमारी कर सैंपल एकत्र किए. एसडीएम विवेक राय के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी शहर के एक दर्जन से अधिक दुकानों में मिठाइयों के सैंपल लिए. इस दौरान कई दुकानों में गंदगी और अनियमितताएं मिली. जिस पर एसडीएम ने दुकान स्वामियों को फटकार भी लगाई.

ये भी पढ़ें:जाली दस्तावेज पर देहरादून में प्रॉपर्टी बेचने के मामले में पांच गिरफ्तार

लक्सर में खाद्य विभाग की कार्रवाई

लक्सर जिला प्रशासन की टीम ने बाजारों में छापेमारी करते हुए मिठाई की दुकानों से सैंपल एकत्र किए हैं. इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों ताजा और बढ़िया मिठाई रखने के निर्देश हैं. साथ ही दुकानदारों को तय कीमत पर मिठाइयां बेचने की भी हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details