उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूध की डेरियों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, लिए गए सैंपल - रुड़की खाद्यय औषधि टीम का छापा

रुड़की व देहात क्षेत्रों में दूध, दही, मावा, पनीर और मिठाइयां केमिकल से तैयार की जा रही है. केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं.

खाद्यय औषधि विभाग की टीम का दूध की डेरियों पर छापा.

By

Published : Sep 15, 2019, 12:01 AM IST

रुड़की: खाद्य औषधि विभाग की टीम ने दूध की डेरियों पर छापेमारी की .छापेमारी के दौरान टीम ने शक्ति विहार कॉलोनी में किसान डेरी पहुंचकर पनीर और दूध के सैंपल लिए. टीम को देखकर आसपास के सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया था.

बता दें कि रुड़की व देहात क्षेत्रों में दूध, दही, मावा, पनीर और मिठाइयां केमिकल से तैयार की जा रही है. केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं. वहीं ,ज्यादातर इन मिलावटखोरों पर त्योहारों के नजदीक आने पर ही कार्रवाई की जाती है ,लेकिन इस बार खाद्य विभाग की नींद खुली और त्योहारों से पहले ही खाद्य विभाग सतर्क हो गया है.

खाद्य विभाग की छापेमारी.

यह भी पढ़ें-सुदेश हत्याकांडः आरोपियों ने यूट्यूब देख बनाई हत्या की प्लानिंग, पूर्व प्रेमिका ने भी दिया साथ

इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा चालाया गया अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आस-पास के सभी क्षेत्रों में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details