लक्सर: लॉकडाउन के बीच सरकार की तरफ से हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में लक्सर में लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए खाद्य पूर्ति विभाग अपना काम बखूबी कर रहा है. सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी विभाग अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी-मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराया हुआ है. इन सभी जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए खाद्य पूर्ती विभाग जुटा हुआ है.
पढ़ें:लॉकडाउन: ऑटो रिक्शा चालकों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
लक्सर में खाद्य विभाग राशन डीलरों को 3 महीने का राशन देने का काम कर रहा है. साथ ही जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राहत सामग्री दी जा रही है. सभी राशन डीलरों को सख्त आदेश दिए गए है कि सभी कार्डधारकों को 3 महीने का राशन सरकारी रेट के हिसाब से दिया जाए.
खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर ममता ग्वारी ने बताया के सभी उपभोकताओं को तीन महीने का राशन दिया जा रहा है. साथ ही राशन डीलरों को अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिये हैं. वहीं, किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत निस्तारण किया जा रहा है.