उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ में रंग बिरंगे फूलों से होगा श्रद्धालुओं का स्वागत, तैयारी में जुटा मेला प्रशासन

हरिद्वार के गंग नहर पटरी और हाईवे को आकर्षक बनाने के लिए 16 प्रजाति के फूल लगाए जाएंगे. जो महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु का आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

haridwar news
कुभ मेले में फूल.

By

Published : Oct 24, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 5:38 PM IST

हरिद्वारःआगामी महाकुंभ के स्वरूप को भव्यता प्रदान करने के लिए मेला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. जहां गंगा नदी पर कई नए घाट और पुलों का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं, गंग नहर पटरी और हाईवे को आकर्षक बनाने का प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान के मुताबिक, हाईवे और गंगनहर के बीच खाली पड़े स्थान पर फूलों के उद्यान स्थापित किए जाने हैं. जिसमें 16 अलग-अलग तरह की प्रजाति के फूल लगाए जाएंगे.

महाकुंभ में रंग बिरंगे फूलों से होगा श्रद्धालुओं का स्वागत.

दरअसल, हरीद्वार में सिंह द्वार से लेकर बैराज कॉलोनी तक नहर के किनारे खाली जमीन है. इस जमीन पर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने छोटे-छोटे कई उद्यान लगाने की योजना बनाई है. जिसमें 16 प्रजाति के फूल लगाए जाएंगे. मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि जब यह फूल खिलेंगे तो कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु का आकर्षण का केंद्र बनेंगे. फुलवारी तैयार करने की जिम्मेदारी उद्यान निरीक्षक एआरए जोशी को दी गई है. मार्च-अप्रैल में इन पौधों पर फूल होने शुरू हो जाएंगे और हाईवे से फ्लावर बेड जैसा सुंदर नजारा दिखेगा. जो कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र तो बनेगा ही वहीं, प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ेंःकोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

वहीं, उद्यान निरीक्षक एआरए जोशी ने बताया कि हरिद्वार में बैराज से सिंह द्वार तक करीब 7 किलोमीटर लंबी फूलवाली तैयार की जाएगी. जिसकी निरिक्षण कर लिया गया है. जिसमें सिजनली फूलों को लगाया जाएगा, जो मार्च और अप्रैल में ही खिलेंगे. साथ ही विशेष ध्यान यह रखा जाएगा कि फुलवारी में लगाए गए पौधों का साइज छोटा रखा जाए. जिनमें गेंदा, गुलाब, जरबेरा शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 24, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details