उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, चुनाव बहिष्कार का किया एलान

ग्रामीणों की कृषि भूमि गंगा नदी में समा गई थी. इससे करोड़ों की फसलें भी बर्बाद हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है शासन ने बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि जारी की थी, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा राशि के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली.

ग्रामीण

By

Published : Apr 1, 2019, 9:00 PM IST


लक्सर/हरिद्वारः जिले के तीन गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. इस खबर से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं. शासन प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से भी नागरिक खासे गुस्से में हैं.ग्रामीणों के मुताबिक पिछले साल बरसात के मौसम में गंगा नदी में आई बाढ़ से कलसिया और बाला वाली गांव में भारी तबाही हुई थी.

मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी.

ग्रामीणों की कृषि भूमि गंगा नदी में समा गई थी. इससे करोड़ों की फसलें भी बर्बाद हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है शासन ने बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि जारी की थी, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा राशि के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली.


ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासनिक अधिकारी जानबूझकर उनकी मुआवजा राशि पर कुंडली मार कर बैठे हैं और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: 4 महीने से हॉस्पिटल में तैनात नहीं डॉक्टर, मरीजों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा से नाराज होकर इस बार लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details