लक्सर/हरिद्वारः जिले के तीन गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. इस खबर से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं. शासन प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से भी नागरिक खासे गुस्से में हैं.ग्रामीणों के मुताबिक पिछले साल बरसात के मौसम में गंगा नदी में आई बाढ़ से कलसिया और बाला वाली गांव में भारी तबाही हुई थी.
ग्रामीणों की कृषि भूमि गंगा नदी में समा गई थी. इससे करोड़ों की फसलें भी बर्बाद हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है शासन ने बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि जारी की थी, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा राशि के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली.