लक्सर: शुगर मिल में अपशिष्ट से खाद बनाए जाने के दौरान उठने वाली दुर्गंध और इससे पैदा होने वाले मक्खी, मच्छरों के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बता दें, स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत करने पर भी प्रशासन इस मुद्दे पर मौन बैठा हुआ है.
आपको बता दें, शुगर मिल में गन्ने की पेराई के दौरान निकलने वाली राख व अन्य अपशिष्ट को खुले स्थान पर सड़ाकर इससे खाद बनाई जाती है. इस प्रक्रिया के दौरान इससे उठने वाली भीषण दुर्गंध आस पास के इलाके में फैलती है, जिसके फैलने से नगर में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है, इतना ही नहीं इस प्रक्रिया के दौरान खाद व अपशिष्ट से भारी संख्या में मक्खी-मच्छर भी पैदा हो रहे हैं, जिस कारण नगर में लोगों के घरों में मक्खी मच्छरों की भरमार है. मक्खी मच्छरों के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.
पढ़े-हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की 65 साल से ऊपर के प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग