लक्सर:शुगर मिल से निकलने वाली वेस्टेज मैली (west of sugar mill in Laksar) से क्षेत्र में मक्खी व मच्छरों की भरमार (Flies and mosquitoes increased) हो गई है, जिसके चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. शुगर मिल प्रबंधन, नगर पालिका, स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. नगर व्यापार मंडल ने मामले में एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने और हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है.
लक्सर नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मक्खियों व मच्छरों की भरमार हो गयी है, जिसके चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोगों के घरों में मक्खियों का जमघट लगा है, जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं. नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता व नगर के बड़े व्यापारी अजय मित्तल का कहना है कि लक्सर शुगर मिल से निकलने वाली मैली के कारण नगर में मक्खी व मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.
घरों व दुकानों में मक्खियों का जमघट लगा होने के कारण खाने-पीने की चीजों पर मक्खियों के बैठने से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन मिल प्रबंधन अथवा जिम्मेदार महकमा नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. अतुल गुप्ता ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर मिल प्रबंधन, नगर पालिका या स्थानीय प्रशासन ने इस गंभीर समस्या का शीघ्र कोई समाधान नहीं निकाला तो अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.