उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर टॉली सीज - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल का साफ तौर पर कहा कि उनके द्वारा अवैध खनन सामग्री परिवहन पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई जा रही है. जो भी अवैध खनन में संलिप्त पाया जाएगा. उसे खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Uttarakhand latest news
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : May 11, 2022, 7:50 PM IST

लक्सर: अवैध खनन परिवहन को लेकर लक्सर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है. वहीं, लगातार कार्रवाई के बाद भी लक्सर में अवैध खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है.

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि उन्हें अवैध खनन सामग्री परिवहन करने के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए रात और सुबह के समय फील्ड विजिट किया गया. इस दौरान पांच ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन सामग्री परिवहन करते हुए पकड़ी गई, जिन्हें उनके द्वारा सीज किया गया है.

पढ़ें-एक साल में पोता-पोती दो या तुम पर खर्च किया 5 करोड़! बुजुर्ग दंपती ने बेटे-बहू से की डिमांड

एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल का साफ तौर पर कहा कि उनके द्वारा अवैध खनन सामग्री परिवहन पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई जा रही है. जो भी अवैध खनन में संलिप्त पाया जाएगा. उसे खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details