उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पांच अभ्यर्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में लहराया परचम - चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा परिणाम न्यूज

जिले से पांच अभ्यर्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की है. पांचों अभ्यर्थियों ने Etv भारत से बात करते हुए अपनी सफलता के मूल-मंत्र साझा किए.

सीए परीक्षा परिणाम हरिद्वार न्यूज, ca exam result haridwar updates
जिलें के पांच अभ्यर्थियों ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की.

By

Published : Jan 17, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:46 PM IST

हरिद्वार: जिले से पांच अभ्यर्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों ने हरिद्वार में रहते हुए ही तैयारी की है. सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हरिद्वार में ही निजी तौर पर सेवा करेंगे.

सफल अभ्यर्थियों ने Etv भारत से बात करते हुए अपनी सफलता के मूल-मंत्र साझा किए. साक्षी यादव व गुंजन का कहना है कि तैयारी के लिए सभी विषयों को नॉर्मल सब्जेक्ट की तरह ही पढ़ें, अगर आप ऐसा करते हैं तो सीए की परीक्षा को पास करना मुश्किल नहीं होगा. आप को अपनी पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लग्न से पढ़ाई करनी होगी.

सीए की परीक्षा की उत्तीर्ण.

यह भी पढ़ें-बिना राशन कार्ड भी आसानी से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 25 जनवरी तक चलेगा कैंप

वहीं, अंशुल अनेजा, सिद्धार्थ भाटिया ने बताया कि कड़ी मेहनत कर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने बताया कि कई बार दिक्कत आने पर उन्होंने ऑनलाइन व अन्य संसाधनों के माध्यम पढ़ाई की है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details