उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन बच्चों समेत दंपति घायल - बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई

लक्सर से बाइक पर सवार होकर ढंडेरा आ रहा एक परिवार सोलानी नदी के पुल पर हादसे का शिकार हो गया. यहां उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में पति-पत्नी समेत 3 बच्चे घायल हो गए. जिसमें एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है.

rookee bike accident
रुड़की में बाइक डिवाइडर से टकराई

By

Published : Jun 22, 2022, 1:35 PM IST

रुड़की: लक्सर-रुड़की मार्ग पर सोलानी पुल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी 28 वर्षीय शैंकी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ लक्सर गए थे. वो आज सुबह बाइक पर सवार होकर लक्सर से वापस लौट रहे थे. जैसे ही ये लोग लक्सर-रुड़की मार्ग पर सोलानी नदी पुल के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

ये भी पढ़ेंःटिहरी में दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत, 12 से ज्यादा लोग घायल

इस हादसे में 28 वर्षीय शैंकी, उनकी पत्नी 27 वर्षीय संगीता, 6 वर्षीय बेटा संस्कार, 7 वर्षीय बेटी सोनाक्षी और 8 वर्षीय बेटी कुमकुम घायल हो गए. हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर लग जमा हो गई. राहगीरों की मदद से घायलों को 108 के माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया.

वहीं, हादसे में 6 वर्षीय संस्कार की गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. बाकी सभी घायलों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. एक बाइक पर पूरा परिवार यानी 5 लोग सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details