उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तालाब में पलटी कार, 5 लोग घायल - लक्सर ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के लक्सर में बारात से लौट रहे बारातियों की कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार सीधे तालाब में जा गिरी. वहीं, इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए.

Laksar
Laksar

By

Published : Apr 22, 2022, 10:19 PM IST

लक्सर: बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सीधे सड़क किनारे तलाब में जाकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, जो शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी युवक की बारात रुड़की गई थी. गांव के कुछ युवक भी शादी में शामिल होने रुड़की गए थे. ललित शादी में शमिल होने के बाद वह अपनी कार से गांव वापस लौट रहे थे. कार में गांव के सुशील, धर्मेंद्र, शेखर व विकास भी सवार थे.
पढ़ें-ईटों से भरा पिकअप वाहन सड़क पर पलटा, मां-बेटे गंभीर रूप से हुए घायल

वहीं, बहादरपुर गांव के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरी और कार में सवार पांचों युवक कार के भीतर फंस गए. इस दौरान चालक ललित ने किसी तरह कार के सामने का शीशा तोड़ा और बाहर निकला. उसने अपने चारों साथियों को भी कार से बाहर निकालने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों पांचों लोगों को अस्पताल लाए. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों को घर भेज दिया गया, लेकिन सुशील व ललित को भर्ती कर लिया गया है. जिसमें सुशील की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details