हरिद्वार:धर्मनगरी के होटलों में इन दिनों क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम जोरों पर है. ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक होटल से सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पास से लाखों रुपए के कीमती मोबाइल, नकदी और सट्टा लगाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला अन्य सामान बरामद हुआ है.
हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शहर में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक होटल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम चल रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा तो एक कमरे में पांच लोग मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़े गए.