उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी के होटल में IPL मैच पर सट्टा लगाते 5 सटोरी गिरफ्तार, मोबाइल, लैपटॉप और 70 हजार रुपए बरामद - हरिद्वार क्राइम न्यूज

कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक होटल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम चल रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा तो एक कमरे में पांच लोग मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़े गए.

हरिद्वार में पांच सटोरी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 25, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 12:04 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी के होटलों में इन दिनों क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम जोरों पर है. ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक होटल से सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पास से लाखों रुपए के कीमती मोबाइल, नकदी और सट्टा लगाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला अन्य सामान बरामद हुआ है.

हरिद्वार में पांच सटोरी गिरफ्तार.

पढ़ें-'मैं भी चौकीदार' पर चढ़ा सियासी पारा, 31 मार्च को देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम मोदी करेंगे संवाद

हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शहर में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक होटल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम चल रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा तो एक कमरे में पांच लोग मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़े गए.

पढ़ें-नॉमिनेशन के बाद Etv Bharat से बोले प्रीतम, जनता इस बार बदलाव के मूड में, उत्तराखंड में डबल इंजन फेल

आरोपियों के पास से सट्टे के कारोबार में प्रयोग किए जाने वाले लाखों रुपए के आधुनिक मोबाइल, लैपटॉप और 70 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं. पांचों आरोपी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी ने बताया कि वो लोग बीते काफी समय से किक्रेट मैच पर सट्टा लगाने का काम रहे हैं.


Last Updated : Mar 26, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details