उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kids Fight in Laksar: बच्चों के झगड़े में बड़ों को कूदना पड़ा भारी, पांच लोग जेल भेजे गए - लक्सर समाचार

बाढ़ प्रभावित लक्सर में लड़ाई झगड़े का मामला भी सामने आया है. यहां मामूली बात पर बच्चों में विवाद हो गया. बच्चों को समझाने के बजाय बड़े इस झगड़े में कूद पड़े. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Laksar news
लक्सर समाचार

By

Published : Jul 17, 2023, 3:46 PM IST

लक्सर: शहर में बच्चों के आपसी झगड़े में बच्चों के परिजन भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बाढ़ प्रभावित लक्सर में लड़ाई झगड़ा: बता दें जहां इन दिनों लक्सर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. बाढ़ से प्रभावित लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. चारों ओर क्षेत्र में मानसून की बारिश ने त्राहि माम मचाई हुई है. वहीं ऐसी स्थिति में भी लक्सर के लोग झगड़े और विवादों से पीछे हटते नज़र नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मुंडाखेड़ा खुर्द में सामने आया है.

बच्चों के झगड़े में कूदे बड़े: लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द के दो पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. वहीं बच्चों के झगड़े में बड़ों ने भी हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया. इसके चलते मामले की जानकारी लक्सर पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

कोतवाली में भिड़ गए दो पक्ष: पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझाते हुए कोतवाली आने को कहा गया. दोनों पक्ष कोतवाली लक्सर पहुंच गए. मगर प्रथम पक्ष यूनुस पुत्र लियाकत व तसव्वुर पुत्र लियाकत और दूसरे पक्ष के गुलशेर पुत्र बुन्दू व शाहनवाज़ पुत्र गुलशेर, शकहज़ाद पुत्र अकबर अली दोनों पक्ष कोतवाली आकर बाहर खड़े होकर लड़ाई झगड़ा कर शांति अवस्था भंग करने लगे. पुलिस के लाख समझाने पर भी वह मानने को राजी नहीं हुए. एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए. जिसके चलते दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:उमेश कुमार Vs चैंपियन: फिर से भिड़े सोशल मीडिया के 'शेर', बात गंगा में फेंकने और थप्पड़ मारने तक पहुंची

बच्चों के झगड़े में लड़ने वाले पांच लोग गिरफ्तार: वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर बड़ों में तकरार हो गई. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details