हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिसने देश की छवि बदलकर रख दी है. बात चाहे धारा 370 की हो या फिर राम मंदिर निर्माण की सभी ऐतिहासिक फैसले मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं. आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन कार्यक्रम है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इससे पहले 5 अगस्त 2019 को ही धारा 370 को हटाया गया था.
ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि 5 तारीख काफी शुभ तारीख मानी जाती है. इस तारीख में किया गया कोई भी कार्य हमेशा सफल होता है और इस दिन किए गए कार्य की गाथा युग-युग तक गाई जाती है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई सलाहकार ज्योतिषाचार्य होगा जो उन्हें सलाह देता होगा. इसलिए मोदी 5 तारीख का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.
पीएम मोदी और बीजेपी के लिए खास बनी 5 तारीख. पिछले साल उन्होंने 5 अगस्त को ही धारा 370 हटाई थी और अब 5 अगस्त को ही राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम है. ज्योतिष में 5 अंक काफी शुभ माना जाता है और इस दिन जो भी मनुष्य जन्म लेता है वह अपने आप में खास व्यक्ति होता है.
ये भी पढ़ेंःएक राम भक्त ऐसा भी, राम मंदिर निर्माण के लिए 28 सालों तक रहा कुंवारा
वहीं, ज्योतिषाचार्य शक्तिधर शास्त्री के अनुसार 5 तारीख सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक मुहूर्त है. बीजेपी 5 अगस्त को एक अनोखी तारीख पेश करना चाहती है, क्योंकि पिछले साल 5 अगस्त को ही धारा 370 बीजेपी द्वारा हटाई गई थी. बीजेपी 5 अगस्त को मुख्य बनाना चाहती है. ज्योतिष में देखा जाए तो कोई भी मुहूर्त 5 अगस्त को भूमि पूजन योग्य नहीं बन रहा है. सरकार केवल 5 अगस्त को भारत के इतिहास में मुख्य तारीख बनाने के लिए यह भूमि पूजन कर रही है.