उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी का मामला, पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा - पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी (theft of tractor trolley) के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया (Five accused arrested) है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली के पार्ट्स भी बरामद किए हैं.

ो

By

Published : Oct 12, 2022, 4:34 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली (theft of tractor trolley) को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी के आरोप में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया (Five accused arrested) है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि भगतोवाली गांव निवासी किसान रमजानी ने पांच अक्टूबर को थाने पहुंचकर इस मामले में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली घर में खड़ी थी, रात को किसी समय चोरों ने उसे चोरी कर लिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने बताया कि टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही अन्य जानकारी भी जुटाई गई. जिसके बाद पुलिस कुछ सुराग हाथ लगे, जिन पर पड़ताल शुरू की गई. वहीं, 11 अक्टूबर रात को पुलिस टीम ने जावेद, सलमान, सरफराज, आसिफ और नईम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो भगतोवाली गांव निवासी चारों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही पांच अक्टूबर को ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की थी, जिसे उन्होंने पुरकाजी निवासी जावेद को बेच दिया था.
पढ़ें-देहरादून में शादी का झांसा देकर युवती से रेप, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप

वहीं आरोपी जावेद ने बताया कि नईम से उसकी दोस्ती थी, उसी ने ट्रैक्टर ट्रॉली बेचे जाने के लिए बात की थी, आरोपी जावेद ने बताया कि उसने यह ट्रैक्टर ट्रॉली अपने साथी सलमान उर्फ बाबू को बेच दिया था, बाबू ने कबाड़ी का काम करने वाले अपने दो साथी नदीम और खुर्रम को यह ट्रैक्टर ट्रॉली बेच दी थी. उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली के अलग-अलग पुर्जे रामपुर तिराहा मुजफ्फनगर में नवभारत ट्रेडर्स को बेच दिया था.

मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को अलग-अलग पुर्जो में नवभारत ट्रेडर्स से बरामद कर लिया गया है. साथ ही गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details