उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मारपीट के मामले में पांच युवक गिरफ्तार - car attack in haridwar

हरिद्वार पुलिस ने मारपीट के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 20, 2022, 8:13 PM IST

हरिद्वार:बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए कुछ दोस्तों पर क्षेत्र में ही रहने वाले युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद हमला कर दिया, जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए. युवकों ने पास में स्थित चौकी पर पहुंच कर अपनी जान बचाई. मामले में पुलिस ने क्षेत्र में ही रहने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे कुछ दोस्त हरिद्वार से लौटते हुए क्रिस्टल वर्ल्ड के पास स्थित फूड कोर्ट में खाना खाने पहुंचे. अभी वह हाईवे से फूड कोर्ट की ओर मुड़ ही रहे थे कि गलत दिशा में आ रहे एक ट्रैक्टर चालक से उनकी टक्कर होते-होते बच गई. इसी बात को लेकर दोनों में थोड़ी कहासुनी हुई, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक वहां से निकल गया और युवक भी खाना खाने फूड कोर्ट में चले गए.

बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक खाना खाकर बाहर निकले तो ट्रैक्टर चालक अपने दोस्तों के साथ लाठी-डंडों के साथ मौके पर ही मौजूद था. युवकों की कार पर उन सभी ने हमला कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. युवकों ने पास में स्थित चौकी में पहुंच अपनी जान बचाई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पढ़ें- उत्तराखंड में गर्माया माहौल, गोपेश्वर में लगे 'CM गो बैक' के नारे, दिल्ली रूट पर फंसीं कई बसें

थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रैक्टर चालक का पता लगाया, जिसके बाद 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें हारून, सुभान, रऊफ आसिफ और दानिश हैं, जो सभी बाधेड़ी राजपूताना बहादराबाद के रहने वाले हैं. सभी का चालान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details