उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार:देव संस्कृति विश्वविद्यालय में युवाओं को दिया फिट इंडिया का मंत्र - Dev Culture University News

हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के सदस्यों को फिट रहने का संदेश दिया.

Dev Culture University News
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 19, 2020, 11:22 PM IST

हरिद्वार: नगर के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने साइकिल और पैदल रैली निकालते हुए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि आज का दिन अपने आप को फिट रखने के लिए प्रण लेने का दिन है. हम सब स्वस्थ रहेंगे तभी देश का विकास संभव है. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय डॉ. उमाकांत इंदौलिया ने कहा कि इस कार्यशाला में आए युवाओं में फिटनेस को लेकर रुचि पैदा हो जाए तो फिट इंडिया का सपना सार्थक हो जाए.

फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली गई साइकिल रैली.

ये भी पढ़ें:विकासनगरः अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो वाहन सीज

विश्वविद्यालय के अभिभावक कुलाधिपति ने कहा कि युवा वही होता है जो भीतर और बाहर से फिट हो. युवाओं के बाहरी शरीर के साथ मन, कर्म और विचार भी युवा होने चाहिए. तभी फिट इंडिया का सपना पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details