हरिद्वार: मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को हरिद्वार में कुंभ वर्ष का पहला स्नान हुआ. जिसमें करीब साढ़े सात लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. कोरोना काल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं कहीं पर एकत्र हुए.
पढ़ें-मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, पुलिस बल रहा मुस्तैद
हाड़ कंपाने वाली ठंड पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी नजर आई. सुबह चार बजे से ही हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्धालुओं ने सुबह चार बजे गंगा स्नान किया. दिन चढ़ने के साथ ही हरकी पैड़ी पर भीड़ और बढ़ती गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने तिल, उड़द की दाल की खिचड़ी दान की और मांगलिक कार्य संपन्न कराए. सबसे ज्यादा श्रद्धालु यूपी, हरियाणा और दिल्ली से पहुंचे थे.
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मकर सक्रांति पर साढे़ सात लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई है. हरकी पैड़ी क्षेत्र में लगभग 298 लोगों के चालान काटे गए. जिनमें 59600 रुपए जुर्माना वसूला गया है. पुलिस और प्रशासन ने मकर संक्रांति स्नान को कुंभ के ट्रायल के रूप में लिया. भीड़ के मद्देनजर मेला पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम नजर आए.