उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 32 लाख 87 हजार लोगों ने लगाई डुबकी

shahi-snan
shahi-snan

By

Published : Mar 11, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 9:57 PM IST

21:56 March 11

32 लाख से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

महाशिवरात्रि के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों आम भक्तों के साथ-साथ अखाड़ों के साधु-संत हरकी पैड़ी में पहला शाही स्नान किया. मेला प्रशासन के मुताबिक शिवरात्रि पर 32 लाख 87 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है. पहला शाही स्नान सकुशल संपन्न कराने पर मेला प्रशासन और मेला पुलिस ने राहत की सांस ली है.

19:48 March 11

32 लाख से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

हरिद्वार कुंभ प्रशासन के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर रात 12 बजे से शाम 6.30 बजे तक 32 लाख 87 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं.

15:39 March 11

महानिर्वाणी और अटल अखाड़े का गंगा स्नान.

महानिर्वाणी अखाड़ा अपने साथी अटल अखाड़े के साथ हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड में शाही स्नान किया. इस दौरान गंगा सभा द्वारा दोनों अखाड़ों का भव्य स्वागत किया गया.

14:09 March 11

सीएम ने महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपना काफिला रोक महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में नागा संन्यासी और साधु-संतों का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत.

13:47 March 11

साधु-संतों से मुलाकात कर रहे हैं सीएम तीरथ सिंह रावत.

मां गंगा की पूजा-अर्चना करते सीएम तीरथ सिंह रावत.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार पहुंचने पर तमाम साधु-संतों से मुलाकात कर रहे हैं. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललित आनंद महाराज से सीएम ने मुलाकात की है. अब जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने उनके आश्रम पहुंच रहे हैं सीएम तीरथ सिंह रावत.

13:36 March 11

हरकी पैड़ी पहुंचे सीएम तीरथ.

हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम ने कहा कि साधु-संतों को निराश नहीं करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों के स्वागत के लिए हेलिकॉप्टर व अन्य माध्यमों से फूलों की वर्षा की गई. सीएम ने कहा कि जो भी श्रद्धालु कुंभ के लिए आना चाहते हैं उनपर ज्यादा रोक टोक न हो, वो गंगा स्नान कर सकते हैं.

12:50 March 11

निरंजनी अखाड़े के संत कर रहे शाही स्नान.

हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर निरंजनी अखाड़े के संत अपने साथी आनंद अखाड़े के साथ शाही स्नान करने पहुंचे हैं. गंगा सभा द्वारा किया गया भव्य स्वागत. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी भी मौजूद हैं. कई महामंडलेश्वर नागा संन्यासी कर रहे हैं मां गंगा में स्नान.

12:45 March 11

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे हरिद्वार.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे हरिद्वार वीआईपी घाट. पैदल हरकी पैड़ी की तरफ हुए रवाना. संन्यासी अखाड़े कर रहे हैं महाशिवरात्रि का पहला शाही स्नान.

11:43 March 11

स्नानार्थियों की संख्या 24 लाख 20 हजार.

सम्पूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक स्नानार्थियों की संख्या 24 लाख 20 हजार.

10:31 March 11

निरंजनी अखाड़ा अपनी छावनी से निकला.

निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से बातचीत.

महाशिवरात्रि के शाही स्नान के लिए निरंजनी अखाड़ा अपनी छावनी से निकला. हरकी पैड़ी पर करेंगे स्नान.

10:31 March 11

जूना अखाड़े के संतों ने किया स्नान.

जूना अखाड़े के संतों ने किया हरकी पैड़ी पर स्नान.

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान किया, जिसके बाद जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों ने मां गंगा में स्नान किया, साथ ही नृत्य करके भी दिखाया. दरअसल, जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों के स्वागत के लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस बैंड की व्यवस्था की थी, जिसे सुनकर जूना अखाड़ा के एक नागा संन्यासी मंत्र मुक्त होकर नाचने लगे.

जूना अखाड़े के सहयोगी किन्नर अखाड़े ने आखिर में किया गंगा स्नान. हरिद्वार महाकुंभ में प्रथम शाही स्नान जूना अखाड़े ने किया. किन्नर अखाड़े की ओर से सबसे पहले आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मां गंगा में स्नान किया, उसके बाद किन्नर अखाड़े के सभी महामंडलेश्वरों ने मां गंगा में स्नान किया. जूना अखाड़ा की पेशवाई व स्नान के दौरान किन्नर अखाड़ा रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र.

09:50 March 11

जूना अखाड़ा पहुंचा हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड.

जूना अखाड़े के संतों ने किया स्नान.

जूना अखाड़ा पहुंचा हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड. अपने साथी आह्वान, अग्नि व किन्नर अखाड़ा के साथ कर रहा है मां गंगा में पहला शाही स्नान. गंगा सभा द्वारा किया जा रहा है स्वागत.

09:34 March 11

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी से मुलाकात की.

पूर्व सीएम खंडूड़ी से मिले तीरथ सिंह रावत.

हरिद्वार जाने से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. बीसी खंडूड़ी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के राजनीतिक गुरू हैं.

09:25 March 11

साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई.

महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान पर जूना, अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़ा के साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई. धर्मनगरी हरिद्वार में पहले शाही स्नान का आज नजारा अलग ही देखने को मिल रहा है.

09:25 March 11

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचेंगे हरिद्वार.

कुछ देर बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पत्नी संग हरिद्वार पहुंच रहे हैं. संतों का आशीर्वाद और अधिकारियों से जानकारी लेंगे साथ ही महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा स्नान भी करेंगे.

09:24 March 11

जूना अखाड़े के साधु-संत शाही स्नान के लिए तैयार.

कुंभ मेले के शाही स्नान को लेकर जूना अखाड़े के नागा संन्यासी आचार्य महामंडलेश्वर शाही स्नान के लिए तैयार हो गए हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में आज का नजारा अद्भुत है. भारी संख्या में श्रद्धालु साधु संतों के शाही स्नान पर जाते हुए उनके दर्शन कर रहे हैं.

08:48 March 11

महाशिवरात्रि पर आज पहला शाही स्नान

महाशिवरात्रि पर आज पहला शाही स्नान

हरिद्वार:महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. आम श्रद्धालुओं के लिए हरकी पौड़ी पर स्नान का समय सिर्फ सुबह 6 से 8 बजे तक रहा. इसके बाद हरकी पैड़ी को खाली कराया गया है और संतों के शाही स्नान के लिए पूरा धोया गया है, क्योंकि 11 बजे से सात अखाड़े के संत महाशिवरात्रि पर गंगा में शाही स्नान करेंगे.  

सबसे पहले जूना अखाड़ा अपने साथी अखाड़े अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े के साथ स्नान करेगा. उनके बाद निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़े व महानिर्वाणी अखाड़ा, अटल अखाड़े के साथ स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचेंगे. आज के दिन हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करने का विशेष महत्व है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details