उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच डेंगू से हुई पहली मौत, हरिद्वार में सामने आए दो मामले - हरिद्वार डेंगू से मौत

हरिद्वार में डेंगू से पहली मौत की खबर है. जानकारी मिल रही है कि जिले में डेंगू के 2 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. जबकि, दूसरे मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Haridwar Dengue Death
Haridwar Dengue Death

By

Published : Oct 12, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 3:26 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश अभी कोरोना के बढ़ते प्रकोप से सुधर ही रहा था की डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है. हरिद्वार में डेंगू के मामले आने शुरू हो गए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार यहां डेंगू के 2 मामले सामने आए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि, दूसरे मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. शहर में इस सीजन में डेंगू से यह पहली मौत है.

ऋषिकुल क्षेत्र के पार्षद ललित रावत ने बताया कि न्यू कॉलोनी ऋषिकुल के 13 साल के बच्चे को 9 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. जिला अस्पताल में किशोर की तबीयत बिगड़ने पर उसे रविवार 10 अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगाने की मंजूरी, 2 से 18 साल तक का होगा टीकाकरण

वहीं, डॉक्टर राजेश गुप्ता ने डेंगू के मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि 13 साल के बच्चा ऋषिकुल कॉलोनी से आया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि, दूसरा के 12 साल का बच्चा मिश्रपुर गांव से आया था, जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

दून में भी बढ़ रहे डेंगू के केस:उधर, देहरादून में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार 11 अक्टूबर को चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि के बाद अब आंकड़ा 53 पहुंच गया है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details