हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज हो गया है. राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आज से कुंभ विधिवत तौर से शुरू हो गया है. कोरोना का खौफ कुंभ के पहले दिन हरकी पैड़ी से लेकर तमाम गंगा घाटों पर साफ नजर आ रहा है. अन्य दिनों की तुलना में हरकी पैड़ी पर कुछ ही लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं. अधिकतर अन्य घाट भी सुनसान ही नजर आ रहे हैं. चार माह से घटकर एक माह का कुंभ आयोजन होने के बाद भी श्रद्धालुओं में गंगा स्नान को लेकर उत्सुकता नजर नहीं आ रही है.
कुंभ का पहला दिन होने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार का रुख करेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर एक बार फिर कोरोना का खौफ भारी पड़ता नजर आ रहा है. गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं में डर बना हुआ है. गंगा के प्रति सभी की आस्था है इसी कारण हम गंगा स्नान करने हरिद्वार आए हैं. सरकार और प्रशासन द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही मास्क पहनने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी तभी श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे.
पढ़ें-नरेंद्र गिरि का ऐलान, मोह माया में फंसे साधुओं को अखाड़े से करेंगे बाहर