उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ के पहले ही दिन श्रद्धालुओं में दिखा कोरोना का खौफ, खाली दिखे गंगा घाट

कुंभ के पहले दिन श्रद्धालुओं में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है.

first day of Kumbh Corona fear seen in the devotees
कुंभ के पहले ही दिन श्रद्धालुओं में दिखा कोरोना का खौफ

By

Published : Apr 1, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 9:40 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज हो गया है. राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आज से कुंभ विधिवत तौर से शुरू हो गया है. कोरोना का खौफ कुंभ के पहले दिन हरकी पैड़ी से लेकर तमाम गंगा घाटों पर साफ नजर आ रहा है. अन्य दिनों की तुलना में हरकी पैड़ी पर कुछ ही लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं. अधिकतर अन्य घाट भी सुनसान ही नजर आ रहे हैं. चार माह से घटकर एक माह का कुंभ आयोजन होने के बाद भी श्रद्धालुओं में गंगा स्नान को लेकर उत्सुकता नजर नहीं आ रही है.

कुंभ के पहले ही दिन श्रद्धालुओं में दिखा कोरोना का खौफ

कुंभ का पहला दिन होने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार का रुख करेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर एक बार फिर कोरोना का खौफ भारी पड़ता नजर आ रहा है. गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं में डर बना हुआ है. गंगा के प्रति सभी की आस्था है इसी कारण हम गंगा स्नान करने हरिद्वार आए हैं. सरकार और प्रशासन द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही मास्क पहनने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी तभी श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे.

पढ़ें-नरेंद्र गिरि का ऐलान, मोह माया में फंसे साधुओं को अखाड़े से करेंगे बाहर

महाकुंभ पर कोरोना के खतरे को देखते हुए मेला प्रशासन द्वारा भी तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. कुंभ मेले के अपर मेल अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है और हाईकोर्ट द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन कराया जा रहा है. कुंभ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पंजीकरण कराना और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. कोरोना को देखते हुए मेला प्रशासन द्वारा तमाम घाटों पर सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हैं. मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं.

पढ़ें-कुंभ में 11000 रुद्राक्षधारी बाबा बने चर्चा का विषय, लोक कल्याण के लिए कर रहे तप

साथ ही श्रद्धालुओं की कम संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना का खौफ श्रद्धालुओं में नहीं है. अब श्रद्धालु जागरूक हो गए हैं. 11 मार्च के शाही स्नान पर काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली थी, उस वक्त सिर्फ सात संन्यासी अखाड़ों द्वारा स्नान किया गया था. अब आने वाले शाही स्नान पर तेरह अखाड़े स्नान करेंगे. तब एक अलग ही माहौल देखने को मिलेगा. उनका कहना है कि बॉर्डर पर हमारे द्वारा लगातार टेस्टिंग की जा रही है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details