रुड़की:कोरोना महामारी देश सहित प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हरिद्वार के लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. उधर हरिद्वार जिले के रुड़की में कोरोना का पहला मामला सामने आया है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी तक करीब के 22 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव का 25 वर्षीय युवक, 11 मार्च को राजस्थान के अलवर में जमात में शामिल होने गया था. 31 मार्च को जब वो अपने गांव वापस लौटा तो उस युवक को कोरोना संदिग्ध मानकर रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने उस युवक का सैंपल लेकर हल्द्वानी लैब भेजा, जिसके बाद उस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.