उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में कोरोना केस आने से मचा हड़कंप, जमात से लौटा युवक निकला पॉजिटिव - रुड़की न्यूज

रुड़की में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. वहीं उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 22 हो गई है.

roorkee corona virus
पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला आया सामने

By

Published : Apr 4, 2020, 6:35 PM IST

रुड़की:कोरोना महामारी देश सहित प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हरिद्वार के लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. उधर हरिद्वार जिले के रुड़की में कोरोना का पहला मामला सामने आया है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी तक करीब के 22 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव का 25 वर्षीय युवक, 11 मार्च को राजस्थान के अलवर में जमात में शामिल होने गया था. 31 मार्च को जब वो अपने गांव वापस लौटा तो उस युवक को कोरोना संदिग्ध मानकर रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने उस युवक का सैंपल लेकर हल्द्वानी लैब भेजा, जिसके बाद उस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जानिए किस जिले में क्या है कोरोना की स्थिति ?

उधर जिले में पहली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासनिक टीम कोरोना संक्रमित युवक के गांव पहुंची और पूरे गांव का जायजा लिया. हालांकि उस युवक के परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही होम क्वावारंटाइन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details