उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 नवंबर को पतंजलि विवि का प्रथम दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

पतंजलि विश्वविद्यालय में 28 नवंबर 2021 को प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

पतंजलि विश्वविद्यालय
पतंजलि विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 17, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:27 PM IST

हरिद्वार:पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आगामी 28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महामहिम विद्यार्थियों को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित करेंगे. ऐसे में राष्ट्रपति के हाथों उपाधि प्राप्त करने लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह है.

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, आदि विशिष्ट गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

आचार्य ने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. इस संबंध में बैठक कर विविध कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने भी तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले पतंजलि योगपीठ के लोकार्पण में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी राष्ट्रपति रहते हुए यहां पर आ चुके हैं.

Last Updated : Nov 17, 2021, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details