उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस

हरिद्वार जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही हरिद्वार जिला को कुंभ मेला क्षेत्र घोषित करने की मांग भी की गई.

haridwar district panchayat first board meeting
हरिद्वार जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक.

By

Published : Jan 4, 2020, 8:49 PM IST

हरिद्वारः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद सुभाष वर्मा ने पहली बोर्ड बैठक ली. इस बैठक में जिले के पांच विधायक और बीजेपी, बसपा व कांग्रेस के सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे, लेकिन बैठक में सभी अधिकारी नदारद रहे. जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी नदारद अधिकारियों को नोटिस जारी करने की बात कही. वहीं, बैठक में दो विधायकों ने कुंभ मेला क्षेत्र के विस्तार के प्रस्ताव दिए.

जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का कहना है कि इस बोर्ड बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई है. बैठक में कई प्रस्ताव भी आए हैं. साथ ही पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिला को कुंभ मेला क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई है. जिसमें जिला पंचायत को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया जाना चाहिए.

हरिद्वार जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक.

ये भी पढ़ेंःइंदिरा अम्मा कैंटीन पर लटका ताला, सब्सिडी न मिलने से संचालक परेशान

वहीं, बैठक से अधिकारियों के नदारद रहने पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से अधिकारियों की आदत खराब हो गई है. अब अधिकारियों को नोटिस भेजा जाएगा. जिसके बाद ही उनकी आदत में बदलाव आएगा. बैठक में सभी सदस्यों और विधायकों की ओर से विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details