रुड़की: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे हैं. शनिवार को रुड़की में ब्लैक फंगस का पहला मामला मिला है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित छह मरीजों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के सिविल अस्पताल में एक महिला चेकअप कराने के लिए आई थी. महिला का कोरोना टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव आई थी. इसके बाद महिला का हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा था. शनिवार को उसमें ब्लैक फंगस के लक्षणों की भी पुष्टि हुई है. डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. रुड़की में ये ब्लैक फंगस का पहला मामला है. साथ ही एहतियात के तौर पर परिवार के सभी सदस्यों का भी सैंपल लिया जाएगा.