उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मिला ब्लैक फंगस का पहला मामला, महिला एम्स रेफर - रुड़की ब्लैक फंगस न्यूज

कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस की दस्तक ने उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ा दी है. रुड़की में ब्लैक फंगस का पहला केस मिला है. सिविल अस्पताल में एक महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है.

Roorkee black fungus
Roorkee black fungus

By

Published : May 22, 2021, 6:06 PM IST

Updated : May 22, 2021, 8:01 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे हैं. शनिवार को रुड़की में ब्लैक फंगस का पहला मामला मिला है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित छह मरीजों की मौत हो चुकी है.

रुड़की में ब्लैक फंगस का पहला मामला

जानकारी के मुताबिक रुड़की के सिविल अस्पताल में एक महिला चेकअप कराने के लिए आई थी. महिला का कोरोना टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव आई थी. इसके बाद महिला का हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा था. शनिवार को उसमें ब्लैक फंगस के लक्षणों की भी पुष्टि हुई है. डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. रुड़की में ये ब्लैक फंगस का पहला मामला है. साथ ही एहतियात के तौर पर परिवार के सभी सदस्यों का भी सैंपल लिया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

बता दें कि ब्लैक फंगस से प्रदेश में अभीतक छह लोगों की मौत हो चुकी है. ऋषिकेश एम्स में ही ब्लैक फंगस के पांच मरीज दम तोड़ चुके हैं. वहीं शनिवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भी एक मरीज की मौत हुई है. उत्तराखंड सरकार ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

Last Updated : May 22, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details