उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब तक 24,451 तीर्थयात्रियों ने किये चारधाम के दर्शन, हरिद्वार वापस पहुंचा पहला जत्था

चारधामों में अभी तक 24,451 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. जबकि, एक जुलाई से 9 सितंबर की शाम पांच बजे तक कुल 40,852 ई- पास जारी किये जा चुके हैं.

irst batch of pilgrims
हरिद्वार वापस पहुंचा पहला जत्था

By

Published : Sep 9, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:32 PM IST

हरिद्वार: कोरोना काल में शुरू हुई चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था आज हरिद्वार वापस पहुंच गया है. तीर्थ यात्रियों के हरिद्वार से पहुंचने पर जिला पर्यटन अधिकारी और ट्रैवल व्यवसायियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

चारधाम यात्रा से वापस लौटे यात्री कोरोनाकाल में अपनी सफल यात्रा कर काफी खुश नजर आए. वहीं, हरिद्वार ट्रैवल वव्यवसायियों ने इन तीर्थ यात्रियों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की. ट्रैवल व्यवसायियों ने सरकार से चारधाम के लिए आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर नियमों में ढील और ट्रैवल व्यवसाय पर निर्भर लोगों को आर्थिक पैकेज देने की मांग भी की.

चारधाम यात्रा कर हरिद्वार वापस पहुंचा पहला जत्था.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

वहीं, तीर्थ यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत करने पहुंची हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि इस आपदा काल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ही उत्तराखंड बॉर्डर पर सावधानी बरती जा रही है. उत्तराखंड आने वाले सभी आने वाले यात्रियों की जरूरी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा फिलहाल बॉर्डर पूरा खोल दिया गया है. जो भी यात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं उन सभी यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.

पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे

बता दें चारधाम यात्रा के 70वें दिन कुल 370 श्रद्धालुओं को चारधाम के पास जारी किए गए. जिसमें बदरीनाथ धाम के लिए 105, केदारनाथ धाम के लिए 202, गंगोत्री धाम के लिए 30 और यमुनोत्री धाम के लिए 33 श्रद्धालुओं को पास दिये गये.

पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा एक जुलाई से 9 सितंबर की शाम पांच बजे तक कुल 40,852 ई-पास जारी किये जा चुके हैं. वहीं, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधामों में अभी तक 24,451 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details