हरिद्वार: कोरोना काल में शुरू हुई चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था आज हरिद्वार वापस पहुंच गया है. तीर्थ यात्रियों के हरिद्वार से पहुंचने पर जिला पर्यटन अधिकारी और ट्रैवल व्यवसायियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
चारधाम यात्रा से वापस लौटे यात्री कोरोनाकाल में अपनी सफल यात्रा कर काफी खुश नजर आए. वहीं, हरिद्वार ट्रैवल वव्यवसायियों ने इन तीर्थ यात्रियों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की. ट्रैवल व्यवसायियों ने सरकार से चारधाम के लिए आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर नियमों में ढील और ट्रैवल व्यवसाय पर निर्भर लोगों को आर्थिक पैकेज देने की मांग भी की.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
वहीं, तीर्थ यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत करने पहुंची हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि इस आपदा काल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ही उत्तराखंड बॉर्डर पर सावधानी बरती जा रही है. उत्तराखंड आने वाले सभी आने वाले यात्रियों की जरूरी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा फिलहाल बॉर्डर पूरा खोल दिया गया है. जो भी यात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं उन सभी यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.