उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से पहला जत्था हुआ रवाना, स्वामी यतीश्वरानंद भी रहे मौजूद - Former cabinet minister Swami Yatiswarananda

3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. इस बीच आज हरिद्वार से चारधाम यात्रा का पहला जत्था माया देवी के प्रांगण से रवाना हो गया है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Apr 30, 2022, 1:04 PM IST

हरिद्वार:आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) शुरू होने जा रही है. इसको लेकर जहा प्रदेश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. सरकार ने चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए गुजरात से आए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज माया देवी के प्रांगण से रवाना हो गया है. यात्रियों को चारधाम रवाना करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Former cabinet minister Swami Yatiswarananda) मौजूद रहे. चारधाम यात्रा को लेकर जहां व्यापारी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं, तो वहीं यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें, मंगलवार यानी 3 मई से उत्तराखंड के चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसके लिए गुजरात से आए यात्रियों का पहला जत्था आज हरिद्वार के माया देवी मंदिर प्रांगण से रवाना हो गया है. पहले जत्थे में गुजरात से आए जोशी परिवार के लगभग 40 लोग शामिल हैं, जो चार धाम यात्रा में प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे गुजरात के यात्री हितेश भाई जोशी का कहना है कि वह और उनका परिवार चारधाम यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं.

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से पहला जत्था हुआ रवाना.

हितेश भाई जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं से खासा संतुष्ट है. उन्होंने यहां लोगों से अपील भी की है कि वह बेखौफ होकर चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे चौथी बार चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं.

वहीं, इस अवसर पर ट्रैवल्स व्यवसायी अभिषेक अहलूवालिया ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया कि उन्होंने भ्रम की स्थिति को साफ करते हुए RT-PCR टेस्ट की बाध्यता को समाप्त किया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा यात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को थोड़ा सरल करने की अपील की है.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा में चलेंगे जीपीएस चिप सिस्टम लगे घोड़े खच्चर, पल-पल की मिलेगी जानकारी

सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि चार धामयात्रा को जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था हरिद्वार के माया देवी प्रांगण से रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा को लेकर लगातार बैठक के ले रहे हैं. उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेगी और यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details