उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ड्यूटी पर निकले युवक पर झोंका फायर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - ड्यूटी पर निकले युवक पर झोंका फायर

लक्सर में साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे युवक से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इतना ही नहीं उसके ऊपर फायरिंग भी कर दी. गनीमत रही कि गोली उसे छूकर निगल गई. अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Laksar Kotwali police
लक्सर कोतवाली पुलिस

By

Published : Oct 2, 2022, 12:49 PM IST

लक्सरः कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और फायर झोंकने का मामला (Firing on Youth in Laksar) सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भूरना गांव निवासी संदीप ने पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो शनिवार सुबह करीब पांच बजे साइकिल पर सवार होकर अपने घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में ढाढीकी गांव निवासी अंकित और उसके साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने पहले तो धारदार हथियारों के साथ उसके साथ मारपीट की और उसके बाद अंकित ने तमंचे से उसके ऊपर फायर झोंक दिया. तमंचे से निकली गोली उसे छूकर निगल गई.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में पुलिस ने ढूंढ निकाला फायरिंग करने वाला युवक, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग

गनीमत रही फायरिंग में वो बाल बाल बच गया. घटना के तत्काल बाद संदीप ने लक्सर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट (Laksar Kotwali incharge Yashpal Singh Bisht) ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज (Laksar Firing Case) कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details