रुड़की: थाना झबरेड़ा क्षेत्र के नगला कुबड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग होने से एक किसान घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में झड़प का कारण जमीनी विवाद है. वहीं, गांव में तनाव के देखते हुए फिलहाल पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव नगला कुबड़ा में जमीनी विवाद के चलते आपस के ही रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया. झगड़े में किसान राशिद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके चलते आज दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें राशिद के पैर में गोली लग गई.