उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन की मौत, 12 से ज्यादा घायल - खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई.

laksar
laksar

By

Published : May 6, 2021, 5:38 PM IST

Updated : May 6, 2021, 6:46 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में गुरुवार को दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां भी चलीं. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.

लक्सर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

फायरिंग में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया है, जहां तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर जाते समय तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा कि एक पक्ष कब्रिस्तान से वापस लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने असलहों से फायरिंग कर दी. गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. गांव में तनाव की की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है.

पढ़ें:'दगाबाज' दावे दे गए जीवन भर का दर्द, उद्घाटन के 24 घंटे में ही खुली 'VIP' अस्पताल की कलई

स्थानीय लोगों के मुताबिक जुल्फिकार और हुसैन अहमद के बीच खेत से पानी की मोटर चुराने को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि आज कब्रिस्तान से लौटते समय एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी. एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल ने खेड़ी खुर्द गांव में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : May 6, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details