उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में चुनावी रंजिश हुई खूनी, गिद्दावाली गांव में फायरिंग में एक व्यक्ति घायल

लक्सर के गिद्दावाली गांव में देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया. वहीं, गोली लगने से अजीत नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Laksar
लक्सर

By

Published : Feb 15, 2022, 12:08 PM IST

लक्सर:खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्दावाली गांव में देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुरानी रंजिश और चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी में मामले ने तूल पकड़ लिया और विशाल पुत्र प्रियतम ने अजीत पुत्र बबलू के ऊपर गोली चला दी और फरार हो गया. अजीत पुत्र बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

चुनावी रंजिश में घायल

पढ़ें- हल्द्वानी: गौलापार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार दोस्तों की मौत, एक घायल

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details