लक्सरः दाबकी गांव में मंगलवार देर रात बंदूकधारी बदमाशों के घुसने से हड़कंप मच गया. इस दौरान ग्रामीणों और बदमाशों में जमकर फायरिंग हुई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद घंटों पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
ग्रामीणों के मुताबिक देर रात दाबकी गांव में करीब आधा दर्जन बंदूकधारी बदमाश घुस आये. बदमाशों ने गांव में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिससे गांव में दहशत फैल गई. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की. साथ ही बताया कि जवाबी फायरिंग होने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए जंगल की ओर फरार हो गये. अंधेरा होने के कारण उनका पता नहीं चल सका. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब चार घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा.