हरिद्वार: दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा अभी किसी भी पटाखा व्यापारी को लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी कई दुकानदारों द्वारा पटाखे बेचे जा रहे हैं. पुलिस सिर्फ बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई की बात कर रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पटाखा दुकानों को खुले में लगाए जाने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पटाखा एक विस्फोटक सामग्री होती है. कई बार इन पटाखों की वजह से हादसे भी हो चुके हैं. ऐसे में एहतियात बरतते हुए प्रशासन को पटाखा दुकानों को बाजार से बाहर किसी खुले मैदान में लगाई जानी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो.