उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन ने अभी तक जारी नहीं किए लाइसेंस, बाजारों में घड़ल्ले से बिक रहे पटाखे - हरिद्वार व्यापारी

हरिद्वार जिला प्रशासन ने अभी तक व्यापारियों को पटाखा लाइसेंस जारी नहीं किए हैं, फिर भी तमाम बाजारों में पटाखे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Haridwar Crackers news
हरिद्वार पटाखा न्यूज

By

Published : Nov 7, 2020, 5:44 PM IST

हरिद्वार: दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा अभी किसी भी पटाखा व्यापारी को लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी कई दुकानदारों द्वारा पटाखे बेचे जा रहे हैं. पुलिस सिर्फ बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई की बात कर रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पटाखा दुकानों को खुले में लगाए जाने की मांग की है.

बिना लाइसेंस बाजारों में घड़ल्ले से बिक रहे पटाखे .

स्थानीय लोगों का कहना है कि पटाखा एक विस्फोटक सामग्री होती है. कई बार इन पटाखों की वजह से हादसे भी हो चुके हैं. ऐसे में एहतियात बरतते हुए प्रशासन को पटाखा दुकानों को बाजार से बाहर किसी खुले मैदान में लगाई जानी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो.

पढ़ें- इस दीपावली प्लास्टिक की बोतलों से बनेंगे सस्ते-आकर्षक लैंप

वहीं, इस मामले पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि पटाखा दुकानों के लिए प्रशासन की तरफ से जल्द ही एक जगह चिन्हित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखे बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details