रुड़कीःअवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में पुलिस ने कानूनगोयान मोहल्ला निवासी पटाखा कारोबारी और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद दो नाबालिग कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी.
गौर हो कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोयान मोहल्ले में बीती 20 फरवरी को आलोक जिंदल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. जिसमें दो नाबालिग कर्मचारी अदनान और अरमान जिंदा जल गए थे. वो माहिग्रान बंदा रोड के रहने वाले थे. इसके अलावा दुकान पर आतिशबाजी के लिए पटाखा खरीदने आए नौशाद और सद्दाम निवासी बढेडी राजपुताना की भी मौत हो गई थी.
इस घटना में एक ई रिक्शा चालक समेत तीन लोग झुसस गए थे. जिसमें एक पड़ोसी दुकानदार का कर्मचारी और दूसरा कारोबारी का भतीजा आयुष जिंदल भी झुलस गए थे. घटना के बाद पटाखा कारोबारी आलोक जिंदल और उसके भतीजे आयुष जिंदल पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. आयुष जिंदल का इलाज भी चला.
ये भी पढ़ेंःई रिक्शा चालक का बड़ा खुलासा, इस वजह से पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट
वहीं, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कारोबारी आलोक जिंदल की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते आलोक जिंदल अस्पताल में भर्ती हो गया. मामला गंभीर होने की वजह से पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए कई लोगों के बयान दर्ज किए. पुलिस की मानें तो अदनान और अरमान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. जिसमें दोनों की मौत दम घुटने और झुलसने से हुई है.
इस मामले में रविवार को विवेचक रणजीत खनेडा ने पटाखा कारोबारी आलोक जिंदल और उसके भतीजे आयुष जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से सिविल लाइन कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. विवेचक रणजीत खनेडा ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा.