उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मनसादेवी की पहाड़ियों पर लगी आग पर काबू, वनकर्मियों ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत - Fire on Mansa Devi Hills

मनसा देवी की पहाड़ियों पर बीती शाम लगी आग पर वन कर्मियों ने काबू पा लिया है. आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में करीब 6 घंटे लग गए.

Haridwar fire
हरिद्वार आग

By

Published : Feb 18, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 1:02 PM IST

हरिद्वार:राजाजी टाइगर रिजर्व की मनसा देवी पहाड़ियों पर बीती शाम लगी आग पर करीब 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है. आग को बुझाने के लिए वन कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. वन कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए पानी का प्रयोग ना कर हाथों (झाड़ियों) से आग बुझाई है, क्योंकि जंगल में वन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकती है.

राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के रेंजर विजय सैनी ने बताया की बीते कुछ दिनों से ठंड के बावजूद जंगल में पेड़ों से पत्तियां गिर रही हैं, जो सूखी हुई हैं. जंगल के नीचे रिहायशी इलाका है. यहीं से किसी के द्वारा शायद आग लगाई गई होगी, जो हवा के साथ जंगल में फैल गई होगी. सूचना मिलते ही हमारी टीम आग प्रभावित इलाके में पहुंची और करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया गया.

मनसादेवी की पहाड़ियों पर लगी आग पर काबू

वन कर्मियों की लोगों से अपील:हालांकि, इस अग्निकांड में वन संपदा का अधिक नुकसान नहीं बताया जा रहा है. लेकिन इस आग से पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है. जंगलों में दोबारा लोगों की लापरवाही से आग न लगे, इसके लिए पार्क कर्मी आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों से पार्क में न आने व आग न लगाने की अपील जरूर कर रहे हैं.

पढ़ें- हरीश रावत बोले- कांग्रेस ने हिला दिया यूपी में योगी आदित्यनाथ का सांप्रदायिक वटवृक्ष

लोगों की जरा सी लापरवाही राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन पर भारी पड़ रही है. तेज हवा के कारण आग रुक-रुक कर विकराल रूप धारण कर रही थी, जिसे कई किलोमीटर दूर से साफ देखा जा सकता था. आम तौर पर जंगलों में आग लगने का सीजन मार्च के मध्य में उस समय शुरू होता है, जब गर्मी का मौसम शुरू होता है, लेकिन इस बार आग ने फरवरी के मध्य में ही उस समय दस्तक दे दी है, जब हरिद्वार में ठीक ठाक ठंड है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details