उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धधक रही मां मंसा देवी मंदिर की पहाड़ी, जंगली जानवरों पर मंडराया खतरा - Uttarakhand News

तापमान बढ़ते ही जंगल भी तेजी से धधक रहे हैं. जिससे वन विभाग की चिंता में भी इजाफा हो रहा है. वहीं धर्मनगरी स्थित मां मंसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लगने से काफी वन संपदा जलकर राख हो गई.

मंसा देवी मंदिर की पहाड़ी में लगी आग.

By

Published : May 11, 2019, 8:23 AM IST

हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मां मंसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लग गयी. शिवालिक पर्वत की पहाड़ियों पर आग लगने से क्षेत्र में खलबली मच गई. वहीं प्रदेश में आग बुझाने की जिम्मेदारी वन महकमे पर है, लेकिन सूचना देने के बाद भी विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. वहीं आग लगने से काफी वन संपदा जलकर राख हो गई.

गौर हो कि तापमान बढ़ते ही जंगल भी तेजी से धधक रहे हैं. जिससे वन विभाग की चिंता में भी इजाफा हो रहा है. वहीं धर्मनगरी स्थित मां मंसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लगने से काफी वन संपदा जलकर राख हो गई. जो फायर सीजन में वन महकमे की तैयारियों की पोल खोल रही है. आग लगने से वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं आग लगने से जंगली जानवरों के लिए खतरा बना हुआ है.

वन विभाग बना रहा लापरवाह.

पहाड़ी पर आग लगना गंभीर मामला है, मगर वन विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. क्षेत्र में वन विभाग के तीन बैरियर पड़ते हैं, जिसमें वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद विभाग का कोई कर्मचारी आग पर काबू पाने नहीं पहुंचा. जो वन विभाग के लापरवाह रवैये को साफ दिखाता है. वहीं आग पर काबू नहीं पाया गया तो काफी वन संपदा का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details