उत्तराखंड

uttarakhand

पतंजलि के योग ग्राम में लगी आग, कई झोपड़ियां जलकर राख

By

Published : Mar 22, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:48 PM IST

पतंजलि योग ग्राम में आग लगने की वजह से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं.

fire in patanjali
पतंजलि के योग ग्राम में लगी आग

हरिद्वार: योग गुरू बाबा रामदेव के योग ग्राम में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में लगी आग की वजह से मरीजों के रहने के लिए बनाई गई कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, फिलहाल हताहत की कोई सूचना नहीं है.

पतंजलि के योग ग्राम में लगी आग

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: 'कोरोना वीरो' का सम्मान, उत्तराखंड ने ऐसे जताया आभार

बताया जा रहा है कि योग ग्राम के पास रखे कूड़े में आग लग गई, जो मरीजों के लिए बनाए गए झोपड़ियों तक पहुंच गया. आग की वजह से मेडिटेशन के लिए रखी गई सामग्री और कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल जिला प्रशासन और पतंजलि आग लगने के कारणों को पता करने में लगा हुआ है.

पतंजलि योग ग्राम में लोगों को प्राकृतिक उपचार के लिए लाया जाता है, इसीलिए योग ग्राम में बड़ी संख्या में लकड़ी और फूंस की झोपड़ियां बनाई गई हैं. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details