उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में किसानों को भारी नुकसान, 10-12 बीघा फसल जलकर खाक - लक्सर

बहादरपुर खादर गांव में किसानों की 10 से 12 बीघा फसल जलकर राख हो गई. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

किसानों की फसल जलकर खाक.

By

Published : Apr 21, 2019, 9:00 PM IST

लक्सर: बहादरपुर खादर गांव में किसानों की 10 से 12 बीघा फसल जलकर राख हो गई. अचानक लगी आग को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंची फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई थी. वहीं, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

किसानों की फसल जलकर खाक.

घटना लक्सर के बहादरपुर खादर गांव की है जहां एक खेत में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 10-12 बीघा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी और आग बुझने में जुट गए.

सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन अग्निशमन के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक 10-12 बीघा फसल जलकर खाक हो गई थी. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी किसानों की कई बार फसलें जलकर राख हो चुकी है. जिसमें कई बार बिजली के खंभों से हुए शॉर्ट सर्किट के वजह से भी आग लगी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग 13-14 किसानों को नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details