उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - tent house

आदर्श कॉलोनी में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंची फायर की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग.

By

Published : Aug 2, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 10:26 AM IST

रुड़की:नगर की आदर्श कॉलोनी में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.

गौरतलब है कि देर रात आदर्श नगर स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, हादसे में किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़े:हरिद्वार: बिल्केश्वर कॉलोनी में शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग, सड़कों पर रहता है गुलदार का 'राज'

फायर ब्रिगेड अधिकारी अनिल त्यागी ने बताया की आग की सूचना मिलने के 10 मिनट बाद वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और हादसे में लाखों रुपयो का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Aug 2, 2019, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details