रुड़की:नगर की आदर्श कॉलोनी में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.
गौरतलब है कि देर रात आदर्श नगर स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, हादसे में किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है.