रुड़की:मकतूलपुरी कॉलोनी में देर रात एक मसाले की दुकान में अचानक आग लग गई. धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की की मकतूलपुरी कॉलोनी में एक मसाले की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. बताया जा रहा है कि जब दुकान स्वामी दुकान को बंद कर घर चला गया तो उसके बाद पड़ोस के रहने वाले लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को दी.