हरिद्वार:लक्सर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर रोड स्थित एक शराब की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. आगसे दुकान में रखा लाखों के माल का नुकसान हो गया है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है.
शराब की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक - शराब की दुकान में आग
हरिद्वार गोवर्धनपुर रोड स्थित एक शराब की दुकान में बीती शाम अचानक आग लग गई. जिस कारण दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
हरिद्वार गोवर्धनपुर रोड स्थित एक शराब की दुकान में बीती शाम अचानक आग लग गई. जिस कारण दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड दी गई, लेकिन लोगों की शिकायत है कि कई देर बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि दुकान में रखी लगभग 90 हजार की नकदी और करीब दो लाख रुपये की शराब बर्बाद हो गई है. इस घटना के बाद से फायर ब्रिगेड की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.