उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शॉर्ट सर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Haridwar Fire News
किराने की दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 21, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 1:35 PM IST

हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर स्थित एक किरानें की दुकान में आज तड़के आग लग गई. दुकान में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बजाई जा रही है.

हरिद्वार में किराने की दुकान में लगी भीषण आग.

अंबेडकर चौक पर स्थित किराने की दुकान में सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. दुकान के अंदर से धमाके होने लगे धमाकों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर आए और उनके द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें- प्रीतम सिंह ने बीजेपी नेताओं को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- क्या जवाब देने सक्षम हैं?

आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details