हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के शुरू होने में अब थोड़ा ही वक्त बचा है. प्रदेश सरकार, मेला प्राधिकरण और सभी अखाड़े अपनी-अपनी ओर से कुंभ की तैयारियों में जुटे हैं. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग भी किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अपनी ओर से तैयारी कर रहा है. इसके तहत अग्निशमन विभाग द्वारा अखाड़ों में जा कर संतों को सुरक्षा के उपायों और आग लगने पर किस तहत बचाव करना है, यह भी सिखाया जा रहा है.
बता दें, कुंभ मेले में देशभर के संत महात्मा कुंभ मेला क्षेत्रों में अपनी छावनियां लगाते हैं. इनमें श्रद्धालुओं की भीड़ भी काफी रहती है. ऐसे में कुंभ क्षेत्र में लगे टेंटों में किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पहले से ही सतर्क है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी गोपाल बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा लगातार अखाड़ों में जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ ही हरिद्वार के सभी होटल-धर्मशालाओं में भी इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान सभी आंकड़ों में किसी भी तरह के अग्निशमन को देखते हुए तैयारी नहीं है और ना ही किसी अखाड़े के पास एनओसी है, जिसकी रिपोर्ट वह बनाकर शासन को देंगे.