उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुरक्षित कुंभ: फायर फाइटर्स ने साधु-संतों को दिए अग्निशमन के टिप्स - Meladhikari Deepak Rawat

कुंभ के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह तैयार है. इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग द्वारा अखाड़ों में जाकर संतों को सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

Haridwar Mahakumbh 2021
Haridwar Mahakumbh 2021

By

Published : Jan 30, 2021, 4:58 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के शुरू होने में अब थोड़ा ही वक्त बचा है. प्रदेश सरकार, मेला प्राधिकरण और सभी अखाड़े अपनी-अपनी ओर से कुंभ की तैयारियों में जुटे हैं. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग भी किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अपनी ओर से तैयारी कर रहा है. इसके तहत अग्निशमन विभाग द्वारा अखाड़ों में जा कर संतों को सुरक्षा के उपायों और आग लगने पर किस तहत बचाव करना है, यह भी सिखाया जा रहा है.

बता दें, कुंभ मेले में देशभर के संत महात्मा कुंभ मेला क्षेत्रों में अपनी छावनियां लगाते हैं. इनमें श्रद्धालुओं की भीड़ भी काफी रहती है. ऐसे में कुंभ क्षेत्र में लगे टेंटों में किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पहले से ही सतर्क है.

अग्नि शमन विभाग ने संतों को दिए आग से बचने के टिप्स.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी गोपाल बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा लगातार अखाड़ों में जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ ही हरिद्वार के सभी होटल-धर्मशालाओं में भी इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान सभी आंकड़ों में किसी भी तरह के अग्निशमन को देखते हुए तैयारी नहीं है और ना ही किसी अखाड़े के पास एनओसी है, जिसकी रिपोर्ट वह बनाकर शासन को देंगे.

कोविड-19 से निपटने के लिए रेलवे भी कर रहा तैयारियां.

पढ़ें- आसन कंजर्वेशन में हुई गणना, 51 प्रजातियों के 4497 मिले पक्षी

कोविड-19 से निपटने के लिए रेलवे भी कर रहा तैयारियां

कोरोना महामारी को देखते हुए महाकुंभ में अस्पताल बनाया जा रहा है. ट्रेनों से आने वाले यात्रियों में पॉजिटिव मिलने वालों को स्टेशन पर ही भर्ती किया जाएगा. इसके बाद मरीजों को मुख्य कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. अस्पताल का कार्य शुरू कर दिया गया है. कुंभ मेले को लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं. ट्रेन से कुंभ आने वाले यात्रियों के लिए भी रेलवे ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details