उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, ये रही आग लगने की वजह

सुल्तानपुर गांव के मुख्य बाजार स्थित एक दुकान में आग लग जाने के कारण

आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक.

By

Published : May 5, 2019, 12:17 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के मुख्य बाजार में एक बंद दुकान और गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक.

सुल्तानपुर गांव के मुख्य बाजार स्थित एक दुकान में आग लग जाने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. दुकान से धुआं आता देख लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी. जिसके बाद दुकानदार परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि मौके पर दो और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. जिसके बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है. साथ ही लोग लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details