हरिद्वारः रानीपुर मोड पर भाटिया कॉम्प्लेक्स के टोप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. जिससे रेस्टोरेंट धू-धू कर जल गया. आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था.गनीमत रही कि रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर नहीं फटे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
हरिद्वार में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटता तो हो सकता था बड़ा हादसा - हरिद्वार में भाटिया कॉम्प्लेक्स
हरिद्वार में भाटिया कॉम्प्लेक्स के टोप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा. उधर, रेस्टोरेंट स्वामी का अंदेशा है कि किसी ने जानबूझकर लगाई है.
हरिद्वार के सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि करीब 3:30 बजे सूचना मिली थी कि विशाल मेगा मार्ट के पास किसी रेस्टोरेंट में आग लग गई है. जिसके बाद तत्काल ही दमकल की गाड़ियां रानीपुर के लिए रवाना हो गई थी. करीब डेढ़ घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था. गनीमत रही इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंःत्यूणी अग्निकांड: जांच के लिए मौके पर पहुंची डीआईजी फायर सर्विस, हादसे के बाद की गई ये व्यवस्था
उन्होंने बताया कि मेन स्विच न मिलने की वजह से आग बुझाने में थोड़ा समय लगा. साथ ही उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट्स से टिफिन सप्लाई का काम किया जाता था. आग लगने के क्या कारण हैं? यह तो फिलहाल नहीं पता लगा है, लेकिन इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, रेस्टोरेंट के मालिक ने अंदेशा जताया कि ये आग किसी ने जानबूझकर लगाई है. खुद आग नहीं लग सकती है. क्योंकि, ऐसा कोई भी सामान रेस्टोरेंट के अंदर नहीं था. जिससे आग लग सके.